
WhatsApp के को-फाउंडर जेन कूम ने कहा है कि वह कंपनी छोड़ रहे हैं, दुनिया भर में व्हाट्सऐप के 1 अरब से ज्यादा डेली यूजर हैं.
Facebook के मालिकाना हक वाली मेसेजिंग सर्विस WhatsApp को बड़ा झटका लगा है. WhatsApp के को-फाउंडर (WhatsApp शुरू करने वालों में शामिल) जेन कूम ने कहा है कि वह कंपनी छोड़ रहे हैं. दुनिया भर में व्हाट्सऐप के 1 अरब से ज्यादा डेली यूजर हैं. कूम के कंपनी छोड़ने की घोषणा को एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. कूम कंपनी में प्राइवेसी के बड़े समर्थक रहे हैं. फेसबुक के साथ चल रहे विवाद के बाद जेन कूम ने WhatsApp छोड़ने की घोषणा की है. WhatsApp की स्ट्रैटेजी, इसके पर्सनल डेटा के इस्तेमाल और इसके इंक्रिप्शन को कमजोर करने से जुड़ी फेसबुक की कोशिशों के कारण कूम की कंपनी के साथ तकरार चल रही थी. इसका बात का खुलासा द वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है.
कूम ने Facebook पोस्ट में साझा किए अपने अनुभव
कूम ने whatsApp के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन का जिक्र करते हुए अपने फेसबुक पेज की एक पोस्ट में लिखा है, 'ब्रायन और मुझे मिलकर वॉट्सऐप शुरू किए करीब एक दशक हो गए हैं. यह कुछ शानदार लोगों के साथ अद्भुत सफर रहा है.' कूम ने लिखा है, 'लेकिन, अब यह मेरे लिए आगे बढ़ने का समय है.' हालांकि, उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वह कब से कंपनी छोड़ रहे हैं. इससे पहले, WhatsApp के दूसरे को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने सितंबर में कंपनी छोड़ी थी. उन्होंने WhatsApp में आठ साल गुजारने के बाद इसे छोड़ने का फैसला किया था.
Facebook ने 2014 में WhatsApp को लिया था खरीद
कूम के पोस्ट पर फेसबुक के चीफ एग्जिक्यूटिव मार्क जकरबर्ग ने कमेंट किया है. उन्होंने कहा है कि कूम ने इंक्रिप्शन के बारे में हमें जो कुछ सिखाया है, हम उसके अभारी हैं. साथ ही, सेंट्रलाइज्ड सिस्टम्स से पावर लेकर उसे लोगों के हाथ में देने की उसकी क्षमता भी बेहद अहम है. ये सारी चीजें हमेशा WhatsApp के केंद्र में रहेंगी. WhatsApp यूजर के फोन नंबर समेत उनके पर्सनल डेटा का इस्तेमाल प्रॉडक्ट और टारगेट ऐड्स डिवेलप करने से जुड़ी योजना में Facebook को यूरोपियन रेगुलेटर के साथ लंबी लड़ाई करनी पड़ी है. हालांकि, कंपनी ने अभी इस प्लान को सस्पेंड कर दिया है. लेकिन, WhatsApp ने पिछले हफ्ते कहा है कि वह अब भी इस प्रोजेक्ट में आगे बढ़ना चाहती है. स्टैनफोर्ड के पूर्व छात्र ब्रायन एक्टन और जेन कूम ने मिलकर 2009 में WhatsApp की शुरुआत की थी. फेसबुक ने 2014 में 19 अरब डॉलर में WhatsApp को खरीद लिया था.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2rg5XN8

No comments:
Post a Comment