कमाल का है आपका स्मार्टफोन, ऐसे बन जाएगा CCTV कैमरा..! - NEWS बातमी

NEWS बातमी

News Updates on Politics, Business, Sports, Bollywood, Technology & Science. India NewsHealth NewsBusiness NewsSports NewsWorld News राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, बॉलीवुड, खेल समाचार सिर्फ ABP न्यूज़ पर राष्ट्रीय समाचारआज की राशिखेल की खबरेंफिल्मी दुनिया की खबरें

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 1, 2018

कमाल का है आपका स्मार्टफोन, ऐसे बन जाएगा CCTV कैमरा..!

अक्सर हमें लगता है कि हमारा पुराना मोबाइल अब कुछ काम का नहीं बचा है. और हम उसे बेकार समझकर या तो फेंक देते हैं या फिर बेच देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने पुराना मोबाइल से सीसीटीवी कैमरा बना सकते हैं.




आपका पुराना फोन तभी सीसीटीवी बनेगा जब उसका कैमरा सही हो. ऐसे में ध्यान रखें कि जिस फोन को आप सीसीटीवी कैमरा बनाना चाहते हैं उसका कैमरा ठीक से चल रहा हो

पुराने फोन को सीसीटीवी कैमरा बनाने के लिए उसमें वाई-फाई होना चाहिये. अगली स्लाइड में पढ़िये पुराने फोन को सीसीटीवी बनाने के लिए आपको क्या करना होगा?


पुराने फोन को सीसीटीवी बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर से Athome Camera ऐप इंस्टॉल करना होगा. यह फोन को सीसीटीवी में तब्दील करने वाले सारे ऐप्स में सबसे बेहतर है. हालांकि इसके अलावा भी आपको प्लेस्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मिल जायेंगे.
अपने पुराने फोन में AtHome Video Streamer- Monitor app डाउनलोड करें. अब आप सीसीटीवी को जहां लगाना चाहते हैं वहां पर अपने पुराने फोन को सेट कर दें. वहां पर चार्चिंग की भी व्यवस्था कर लें.
 


अब आप यह डिसीजन कर लें कि जो रिकॉर्डिंग होगी उसे आप अपने फोन या फिर लैटपॉप किस पर मॉनीटर करेंगे. यानी आपको पुराना फोन सीसीटीवी में तब्दील होने के बाद जो रिकॉर्डिंग करेगा उसे आप किस पर प्ले करना चाहते हैं?

अब जिस मोबाइल या लैपटॉप में वीडियो देखना चाहते हैं उसमें भी AtHome Video Streamer- Monitor app डाउनलोड कर लें.

आपके ऑनलाइन होते ही AtHome Video Streamer पर यूजर नेम और पासवर्ड के साथ कनेक्शन आईडी जनरेट होगी. इसे आपको उस मोबाइल और लैपटॉप में डालना होगा जिससे आप मॉनीटर करेंगे. आप चाहे तो स्कैन के जरिये भी यह प्रोसेस कर सकते हैं. इसके लिए आपके दूसरे फोन या लैपटॉप पर ऐट हॉम मॉनीटर ऐप इंस्टॉल होना चाहिए. अब आप देखेंगे कि आपको सीसीटीवी कैमरा चालू हो जायेगा.




from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2r9XtaW

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages